Khabar Bulandshahr

मदरसे के शौचालय में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, किशोर आरोपी हिरासत में

बुलंदशहर: जनपद के थाना अरनिया क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से नाबालिग किशोर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, 7 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास गली में खेल रही थी, तभी एक किशोर उसे बहला-फुसलाकर मदरसे के शौचालय में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मदरसे में हुई इस घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का इलाज चल रहा है।पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन कन्विक्शन: दो मामलों में दिलाई सजा.. पहला: हत्या के प्रयास के आरोपी को 4 साल की सजा, 6,000 रुपये का जुर्माना, दूसरा: धोखाधड़ी के आरोपी को 3 साल की सजा, 5,000 रुपये का जुर्माना

ये खबर भी पढ़े:खेत में काम करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़