बुलंदशहर: रामघाट क्षेत्र में मां वीरांगना अवंतिका बाई लोधी के जन्मदिवस के अवसर पर निकाली गई एक यात्रा विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जुलूस के दौरान तलवार लहराने का आरोप है। साथ ही जुलूस निकालने वाले पक्ष ने पुलिस पर भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह को सौंप दी है।
तलवार लहराते इन्हीं वीडियो को आधार बनाए जाने का दावा
रामघाट पुलिस पर युवक के आरोप, वीडियो देखें
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, रामघाट में आयोजित यह यात्रा बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाली गई थी। जुलूस में कुछ युवकों द्वारा तलवार लहराने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आयोजकों को थाने लाया गया, तलवारें जब्त की गईं और हिदायत देकर यात्रा को आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई। हालांकि, आयोजकों में से एक युवक ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसएसपी ने एसपी देहात को जांच सौंपी, वीडियो देखें
कप्तान ने दिए जांच के आदेश
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया, “जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया था। वीडियो में दो युवक तलवार लहराते दिखे, जिनकी तलवारें थाने लाकर जब्त की गईं। आयोजकों और दोनों युवकों को समझाने के बाद जाने दिया गया। अब वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है। डॉ. सिंह ने कहा, “सभी पक्षों के बयान और तथ्यों के आधार पर जल्द ही जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जाएगी।”
ये भी पढ़े: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह मनाया जा रहा कारण