बुलंदशहर: बीती रात 2 बजे से बुलंदशहर जिले में मॉनसून ने जोरदार दस्तक दी है। तेज गरज-चमक के साथ हो रही भारी बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि, किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं, खासकर धान की फसल को इससे बड़ा फायदा पहुंचा है।
बारिश से जगह जगह जलभराव(वीडियो)
गांव शहर की बिजली आपूर्ति ठप
तेज बारिश और आंधी के कारण जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। शहर के कृष्णा नगर, राधा नगर, ऊपरकोट, अंसारी रोड, लक्ष्मी नगर, आवास विकास जैसे प्रमुख इलाकों के साथ-साथ स्याना, गुलावठी, जहाँगीराबाद, शिवाली, और अनूपशहर जैसे कस्बों में भी बिजली गुल है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें हैं। बिजली विभाग की टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं, लेकिन बारिश के कारण काम में देरी हो रही है।
छाता लेकर बारिश से बचाव करता व्यक्ति(वीडियो)
जलभराव से जिला बेहाल
जिले के कई हिस्सों में जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के मोहल्ला साठा, कृष्णा नगर, राधा नगर, और लक्ष्मी नगर में सड़कों पर पानी भर गया है। जहाँगीराबाद के गांधी चौक, प्रभुदयाल, गायत्री नगर, और लाल कुआं जैसे इलाकों में 3 से 4 फुट तक पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। स्याना, अनूपशहर, गुलावठी, और शिवाली जैसे कस्बों में भी बारिश का असर दिख रहा है। जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़कर देखें:बुलंदशहर में जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, सचिन ढाबा पर कार्रवाई, एक करोड़ खाते में आए, 29 लाख दिखाए, जमा किया चार लाख टैक्स, दस्तावेज भी जब्त
किसानों के लिए बरसा ‘वरदान’
जहाँ बारिश ने शहरवासियों के लिए परेशानी खड़ी की है, वहीं किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। मॉनसूनी बारिश को धान की फसल के लिए वरदान माना जा रहा है। खेतों में पानी भरने से धान की फसल को बड़ा फायदा हुआ है। किसानों का कहना है कि इस बारिश से उनकी मेहनत रंग लाएगी और फसल की पैदावार में इजाफा होगा।
जहांगीरबाद के गली- मोहल्लों में भरा पानी(वीडियो)
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, बुलंदशहर में अगले तीन दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। अधिकारियों का कहना है कि मॉनसून की सक्रियता के कारण मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
प्रशासन सतर्क
जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही, जलभराव और बिजली आपूर्ति की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।बुलंदशहर में मॉनसून की इस जोरदार शुरुआत ने जहाँ एक ओर शहरवासियों के लिए चुनौतियाँ खड़ी की हैं, वहीं किसानों के लिए यह उम्मीद की किरण बनकर आई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन और निवासियों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की जरूरत है।
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद के शेखपुर रौरा गांव में पकड़ा 15 फुट का विशालकाय अजगर, बच्चे रील बनाते हुए घूमते रहे, वन विभाग बेखबर
ये खबर भी पढ़े: ‘खबर बुलंदशहर’ असर: महिला थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में दोनों कांस्टेबल लाइन हाजिर, दोनों पर नशे में धुत्त होने का आरोप