बुलंदशहर: पहासू-छतारी मार्ग पर गंगागढ़ गांव के पास शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अतरौली क्षेत्र के पाली दूधवा गांव निवासी मनोज (पुत्र ब्रजेश) की चलती बस से छलांग लगाने के दौरान बस के पहिए के नीचे कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मनोज खुर्जा पॉटरी में मजदूरी करता था और रक्षाबंधन के अवसर पर निजी बस से अपने गांव अतरौली लौट रहा था। बस में भीड़ होने के कारण किसी सवारी के धक्के से उसका मोबाइल फोन चलती बस से नीचे गिर गया। मोबाइल उठाने के लिए मनोज ने जल्दबाजी में बस से छलांग लगा दी, लेकिन वह संतुलन खो बैठा और बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहासू थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से मनोज के परिवार और गांव में शोक की लहर है।