Khabar Bulandshahr

पहासू में पेट्रोल पंप पर दबंगों की गुंडागर्दी, बाइक सवारों ने युवक को पीटा, पुलिस जांच में जुटी

बुलंदशहर: पहासू पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक पेट्रोल डलवाने आए थे। मामूली सी बात पर ही मारपीट शुरू कर दी।
बताया गया है कि तीन युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मी से झगड़ा शुरू किया और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह है कि दबंगों ने अजय को एक बार नहीं, बल्कि दो बार बाइक से उतरकर पीटा। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी, वीडियो

कर्मचारी पिटता रहा, बाकि देखते रहे
शर्मनाक बात यह रही कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे और बीच-बचाव करने की बजाय चुपचाप खड़े रहे। पीड़ित अजय ने इस घटना की शिकायत पहासू थाने में तहरीर देकर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़े: खानपुर इंटर कॉलेज कनौना में कीटनाशक छिड़काव मामला: प्रिंसिपल हटाए गए, पीटीए शिक्षक की सेवा समाप्त, छात्रों में अभी भी दहशत

ये खबर भी पढ़े:औरंगाबाद के दौलताबाद में टोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या, कप्तान मौके पर पहुंचे, जांच के लिए कई टीमें गठित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़