बुलंदशहर: पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात पंखिया गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान बबलू, मुशीर, और गंगा सिंह के रूप में हुई है। ये शातिर अपराधी फेरी और ठेली लगाने के बहाने घरों की रेकी करते थे और मौका पाते ही नकदी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर देते थे।
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, वीडियो
पुलिस की कार्रवाई
स्वाट टीम और पहासू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन चोरों को नकदी और चोरी के गहनों सहित रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में पहासू और गुलावठी में हुई दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए बबलू और गंगा सिंह पर 9-9 मुकदमे, जबकि मुशीर पर बुलंदशहर, बदायूं, और गोरखपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये अपराधी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। आरोपियों के पास से सोना, चांदी के आभूषण, 65 हजार की नकदी के अलावा तमंचा- कारतूस व दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़े: पहासू में पेट्रोल पंप पर दबंगों की गुंडागर्दी, बाइक सवारों ने युवक को पीटा, पुलिस जांच में जुटी
ये खबर भी पढ़े:खानपुर इंटर कॉलेज कनौना में कीटनाशक छिड़काव मामला: प्रिंसिपल हटाए गए, पीटीए शिक्षक की सेवा समाप्त, छात्रों में अभी भी दहशत