बुलंदशहर: पहासु थाना क्षेत्र के गांव बरौला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व फौजी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। बेटियों का कहना है कि मम्मी को पापा ने हथोड़े से मारा है।
बेटियों का वीडियो, सुनिए पीढ़ा
ग्रामीणों का कहना, वीडियो
वीडियो में क्या आ रहा सामने?
पूरे घटनाक्रम में एक वीडियो में युवती कहती दिख रही है कि इन्हें दूसरी शादी करनी थी, जिससे इन्हें मार पिटाई की जा रही थी और मैंने 2016 से अबतक पुलिस में कई बार एप्लिकेशन दी है। कार्रवाई नहीं हुई। सर हथोड़े से मारा है, ये मेरी मम्मी हैं। सवाल किया गया कि किसने मारा है तो बताया कि पापा ने मारा है।
प्रारम्भिक दृष्टया जो जानकारी सामने आ रही है। उसके अनुसार, आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। इस वारदात से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ये खबर भी पढ़े: डिबाई में आम के पेड़ पर लटका मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी