Khabar Bulandshahr

यमुनापुरम तरणताल का होगा कायाकल्प, 3.51 करोड़ रुपये से सुदृढ़ीकरण, गर्मी-बरसात में लीजिए आनंद

बुलंदशहर: यमुनापुरम स्टेडियम में बदहाल पड़े तरणताल को जल्द ही नया रूप मिलेगा। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने इसके सुदृढ़ीकरण के लिए 3.51 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है। इस कार्य के बाद तरणताल साल भर हर मौसम में संचालित हो सकेगा, जिससे खिलाड़ियों और युवाओं को तैराकी का लाभ मिलेगा।

क्या है योजना?
यमुनापुरम स्टेडियम में दो स्वीमिंग पूल हैं—एक 2 से 4 फुट और दूसरा 4 से 10 फुट गहरा। पांच साल पहले कोरोना महामारी के दौरान इनका संचालन बंद कर दिया गया था। तीन साल पहले प्रतिबंध हटने के बावजूद प्रशिक्षकों की कमी और रखरखाव की कमी के कारण यह शुरू नहीं हो सका था। अब जिला क्रीड़ाधिकारी की मांग पर प्राधिकरण ने जीर्णोद्धार का फैसला लिया।

हर मौसम में चलेगा तरणताल
सुदृढ़ीकरण के बाद तरणताल को हर मौसम के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए 50 किलोवाट का सोलर पैनल, तीन वाटर हीटिंग पंप, फैब्रिक छत, और फिल्टरेशन प्लांट की मरम्मत की जाएगी। साथ ही साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम भी होगा। इससे सर्दियों में भी तैराकी संभव होगी।

3.51 करोड़ का बजट
पहले 2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन हर मौसम में संचालन के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की योजना के चलते बजट बढ़ाकर 3.51 करोड़ रुपये कर दिया गया। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही काम शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़ेशहजादपुर कनेनी में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का जिलाधिकारी श्रुति ने किया निरीक्षण, 24,297 लोगों को मिल चुका प्रशिक्षण

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में जाम से निजात के लिए 4 किमी बाइपास की मांग, विधायक ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़