बुलंदशहर: महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा को कई गंभीर शिकायतों और दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिनेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई करते हुए स्वाति रानी को महिला थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है। यह कार्रवाई रजनी वर्मा और दो सिपाहियों के बीच हुए हालिया विवाद के बाद हुई। हालांकि उस विवाद से इस कार्रवाई का फिलहाल कोई लेनादेना नहीं बताया जा रहा है।
पहले क्या हुआ था विवाद?
बीते शनिवार रात करीब 10 बजे बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा सादी वर्दी में अपने थाने जा रही थीं। उनके साथ दो वर्दीधारी सिपाहियों अनुज और रूधन ने कथित तौर पर बदसलूकी की। बताया गया कि दोनों सिपाही नशे में थे और उन्होंने न केवल रजनी वर्मा के साथ गाली-गलौज की, बल्कि उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोकने और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद मामला गंभीर हो गया था।
ये खबर भी पढ़कर देखें:टेम्पो में छेडछाड़ कर रहा था युवक, युवती ने मारने के लिए चप्पल उठाई तो लगा हाथ जोड़ने… वीडियो वायरल
तब एसएसपी ने तुरंत की थी कार्रवाई
रजनी वर्मा ने तुरंत इसकी सूचना सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) ऋजुल को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों सिपाहियों को गाड़ी सहित चौकी ले जाया गया। SSP दिनेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया और जांच के आदेश दिए।
अब महिला थाना प्रभारी पर क्यों हुई कार्रवाई?
SSP दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के खिलाफ लगातार दुर्व्यवहार और अन्य गंभीर शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की जांच के बाद उन्हें लाइन हाजिर करने का निर्णय लिया गया। SSP ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान, भाकियू (महाकाल) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में करंट की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम