Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में महिला परामर्श केंद्र बना टूटते परिवारों का सहारा, 6 महीने में 501 परिवारों को मिला नया जीवन

बुलंदशहर: यहां का महिला परामर्श केंद्र समाज में सकारात्मक बदलाव की एक नई मिसाल बन रहा है। इस केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण ने पिछले 6 महीनों में 501 टूटते परिवारों को फिर से जोड़ने का कारनामा किया है। ये महिला पुलिसकर्मी अपनी काउंसलिंग और संवेदनशील दृष्टिकोण से पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

विज्ञापन

कई परिवारों में छोटी-छोटी बातों और मामूली तकरार ने रिश्तों को तलाक की कगार तक पहुंचा दिया था। लेकिन महिला परामर्श केंद्र में घंटों की बातचीत और कई दिनों की काउंसलिंग के बाद ये परिवार फिर से एकजुट हो रहे हैं। जब टूटे रिश्ते दोबारा जुड़े, तो परिवारों ने महिला पुलिसकर्मियों को दिल से धन्यवाद दिया। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि आजकल नवविवाहित जोड़ों में मोबाइल फोन और सोशल मीडिया भी तनाव का बड़ा कारण बन रहा है।

फोन पर लंबी बातचीत, चैटिंग और सोशल मीडिया के चलते आपसी अविश्वास बढ़ रहा है, जिससे रिश्तों में दरार आ रही है। उनकी सलाह है कि खुले संवाद और विश्वास के साथ इन समस्याओं को हल किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार भी महिलाओं और बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “मिशन शक्ति 5.0” अभियान जोर-शोर से चल रहा है, जिसका लक्ष्य महिलाओं और बच्चियों को हर स्तर पर सुरक्षित और सशक्त बनाना है। सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं और बच्चियों का शोषण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़े:सिकन्द्राबाद में अवैध खनन पर छापा: एसडीएम के अर्दली के बोल, तुम कौन हो, कहां से आए… 50 लाख देकर अवैध खनन करा रहा हूँ

ये भी पढ़े:पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी हत्याकांड का खुलासा, 20 लाख के लेन-देन में बाप-बेटे ने रची खौफनाक साजिश

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़