सिकंदराबाद: मोहल्ला कायस्थवाड़ा खदरा की रेशमा ने अपने पति जुबैर पुत्र नईम पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। रेशमा का कहना है कि नशे की लत में डूबा जुबैर उनके साथ मारपीट करता है, उनकी कमाई छीनकर नशे में उड़ाता है और बच्चों को भूखा रखता है। उसने चाची के सामने तीन बार “तलाक” कहकर रेशमा को बेदखल कर दिया।
ये खबर भी पढ़े: गुलावठी पुलिस की शातिर लुटेरे से मुठभेड़, अंतर्राज्यीय अपराधी सलमान घायल
दहेज बेचने और बच्चों को स्कूल से रोकने का भी आरोप रेशमा ने लगाया है। माता-पिता के निधन के बाद रेशमा बेसहारा हैं और भीख मांगने को मजबूर हैं। जुबैर की धमकियों से उन्हें जान का खतरा है। पहले महिला सेल में शिकायत बेकार गई। जुबैर सुलह के लियूए नहीं पहुंचा। लेकिन अब सिकंदराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये खबर भी पढ़े: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया दूध का कंटेनर, चालक गंभीर रूप से घायल