बुलंदशहर: जिले के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव परतापुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में प्रेम संबंधों को बाधा मानकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई थी।

मृतक का फोटो
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
पुलिस अफसरों के अनुसार, आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या को हार्ट अटैक का रूप देकर मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन मृतक की भतीजी की सतर्कता ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया। भतीजी ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है और पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
ये भी पढ़े:चोला थाना क्षेत्र में खेत पर शराब पीने को लेकर किसान और भाई पर हमला
ये भी पढ़े: बुलंदशहर जरारा हत्याकांड में न्याय: सुमित कुमार को उम्रकैद, 60,000 रुपये का जुर्माना