Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प, दो छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हुए लहूलुहान.. वीडियो वायरल

बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्लेग्राउंड में दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक गुट ने स्टील पंच और नुकीली चीजों से हमला कर दो छात्रों को घायल कर दिया। दो छात्रों को दौड़ाकर पीटा गया है।

घायल छात्र, फ़ोटो

मारपीट का वायरल वीडियो देखें

मारपीट के वीडियो वायरल
कॉलेज में मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है। छात्रों के दो गुट बने हुए हैं। एक गुट में छात्रों की संख्या बहुत अधिक दिख रही है। यही गुट दूसरे गुट के छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, छात्र जमीन पर गिर जाते हैं। छात्रों का एक गुट फिर भी उन्हें पीटता रहता है।

नुकीली- लोहे के पंच से मारपीट का दावा
वीडियो और जो फ़ोटो सामने आए हैं। उनमें दो छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हैं। उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है। कहा जा रहा है कि किसी नुकीली या फिर लोहे की पंच टाइप चीज से दूसरे गुट के छात्रों पर हमला किया गया है। इसी वजह से रक्तस्राव हुआ है।

कॉलेज प्रशासन हरकत में, छात्रों का इलाज जारी
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया। दोनों गुटों के बीच बीच बचाव कराया गया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, छात्रों का भी इलाज शुरू कर दिया गया है। मामले में हमला करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर DM की सख्त कार्रवाई, 26 अधिकारियों का वेतन रोका

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में दहेज हत्या मामले में पति को 8 साल की सजा, 5000 रुपये का जुर्माना

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़