बुलंदशहर: देहात कोतवाली क्षेत्र में भूड़ चौराहे पर एक वाहन चालक ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल के साथ अभद्रता और हाथापाई की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर चालान किया गया।
ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार ने दी तहरीर में बताया कि रविवार दोपहर वह भूड़ चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी को रोककर जांच शुरू की तो वाहन चालक नरेश गुस्से में आ गया। उसने चेकिंग का विरोध करते हुए हेड कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी ने हंगामा करते हुए हाथापाई की, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। हेड कांस्टेबल ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नरेश को हिरासत में ले लिया। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर देहात कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चालान कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: डीएफओ ऑफिस के बाहर 10 फीट लंबा अजगर, वायरल वीडियो ने मचाई खलबली
ये भी पढ़े: अहमदगढ़ में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी, मामले में जांच शुरू