नरेंद्रनगर, टिहरी: क्षेत्र में एक दुखद हादसे में ट्रक (UP-13-BT-8739) के पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। यह ट्रक हर्षिल, उत्तरकाशी की ओर कांवड़ भंडारे के लिए जा रहा था, जिसमें 21 लोग सवार थे। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के सिकन्द्राबाद, सैनियों की बड़ी चौपाल, मोहल्ला कास्तवाडा के निवासी थे। घायलों में करीब 14 लोग सिकन्द्राबाद के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रनगर संजय मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में ट्रक में फंसे एक 4 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल निकाला।
एसडीआरएफ की टीम लगी, घायल एम्स में भर्ती
एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल फकोट और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घायलों की सूची:
ईश्वर सैनी (49 वर्ष)अतर सिंह (60 वर्ष)रवि (30 वर्ष)कुलदीप गिरी (35 वर्ष)झम्मन सिंह (70 वर्ष)बनवारी (55 वर्ष)मुकेश (59 वर्ष)प्रेम सिंह (50 वर्ष)जुगनू (35 वर्ष)तुषार (17 वर्ष)भजन लाल (45 वर्ष)लेखराज (40 वर्ष)टिंकू (29 वर्ष)मूलचंद (40 वर्ष)राहुल (28 वर्ष)नकुल (4 वर्ष)बिशन (34 वर्ष)विनीत (एम्स ऋषिकेश में भर्ती)
मृतकों के नाम:
विक्की (30 वर्ष)सुनील सैनी, संजय
ये खबर भी पढ़े: अपराध नियंत्रण के लिए 45 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई