Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: यूपी पीईटी 2025 का पहला दिन सकुशल संपन्न, 17,032 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 6,440 ने छोड़ी

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (यूपी पीईटी) 2025 का पहला दिन शनिवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 17,032 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 6,440 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) से संबंधित सवाल पूछे गए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

परीक्षा की व्यवस्था और सुरक्षा
यूपीएसएसएससी द्वारा सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में 25 केंद्र बनाए गए थे, जो इस बार केवल नगर क्षेत्र में स्थापित किए गए। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। सघन तलाशी, प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ की जांच, और फोटो मिलान के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर पूरी तरह बंद रखे गए। परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया, और सचल दल व केंद्र व्यवस्थापकों ने पूरे समय सतर्कता बरती। जोनल मजिस्ट्रेट भी बीच-बीच में केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।

परीक्षा का विवरण
पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जिसमें 11,736 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 3,231 ने परीक्षा दी, जबकि 8,505 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें भी 11,736 पंजीकृत थे, लेकिन 3,209 ने परीक्षा छोड़ दी और 8,527 शामिल हुए। दोनों पालियों में कुल 23,472 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 17,032 ने परीक्षा दी, जबकि 6,440 ने हिस्सा नहीं लिया।

डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों और पुलिस बल को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि आयोग ने इस बार नगर क्षेत्र में ही केंद्र बनाए, जिससे व्यवस्थाएं और अधिक सुचारू रहीं।

ये भी पढ़े: नरौरा थाने के उपनिरीक्षक का लेनदेन का ऑडियो वायरल, लाइन हाजिर, विभागीय जांच शुरू

ये भी पढ़े: घर से कहकर गए, जल्द ही काम निपटाकर आता हूँ.. रोडवेज बस से हुए हादसे ने बुलंदशहर में छीन ली परिवार की खुशियां

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़