Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 21 ई-रिक्शा अवैध रूप से चार्ज, आरोपी फरार

बुलंदशहर: बिजली विभाग ने मंगलवार देर रात एक विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। मुख्य अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला शीतलगंज में छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि एक खाली प्लॉट पर 21 ई-रिक्शा अवैध रूप से चार्ज किए जा रहे थे, जिसके लिए कोई वैध बिजली कनेक्शन मौजूद नहीं था।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: टीएसआई राजीव कुमार की अनूठी पहल, सड़क के गड्ढे भरवाकर सुधारी यातायात व्यवस्था

जांच में पाया गया कि इस अवैध गतिविधि के जरिए 19 किलोवाट बिजली की चोरी की जा रही थी। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बुधवार को आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने कहा, “बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी प्रभावित करती है। हम ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे वैध कनेक्शन का उपयोग करें और बिजली चोरी की सूचना तुरंत विभाग को दें।यह कार्रवाई बुलंदशहर में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की है और इसे बिजली विभाग की सक्रियता का प्रतीक बताया है।

ये भी पढ़े:रामघाट क्षेत्र में तेंदुए दिखने का दावा, वायरल वीडियो से दहशत में लोग.. वन विभाग अलर्ट

ये भी पढ़े: रामघाट क्षेत्र में तेंदुए दिखने का दावा, वायरल वीडियो से दहशत में लोग.. वन विभाग अलर्ट

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़