Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में NH-34 पर बेकाबू हुंडई वरना ने मचाया कोहराम, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो राहगीर गंभीर

बुलंदशहर: देहात कोतवाली क्षेत्र में NH-34 पर दोस्तपुर के पास एक बेकाबू हुंडई वरना कार ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद कार ने हाइवे पर खड़े दो राहगीरों को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भीषण हादसा शनिवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। बाइक सवार दो युवक, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है, हाइवे पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार हुंडई वरना ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित कार ने पास ही खड़े दो राहगीरों को टक्कर मार दी। घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।

ये खबर भी पढ़े:शिक्षिका ने पहले सिर की तेल मालिश की, आराम से फोन देखा.. महिला अभिभावक आई तो उसका हाथ मरोड़ दिया, शिक्षिका की दबंगई जरूर देखिए, बीएसए ने किया निलंबित

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद में मामूली विवाद में किशोर पर जानलेवा हमला, ईंट मारकर सिर फोड़ा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़