Khabar Bulandshahr

नलकूप मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर: पुलिस ने एक मोटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चांद मोहम्मद, सईद और कबाड़ी रिजवान के रूप में हुई है। सिकंदराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन तीनों को धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दिन में रेकी करके रात के अंधेरे में नलकूप मोटर चोरी करता था। चांद और सईद मोटर खोलकर उसमें से तांबे का तार निकालते थे, जिसे बाद में कबाड़ी रिजवान को बेच दिया जाता था। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम देता था और क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 किलो तांबे का तार, एक ट्यूबवेल का कवर, 35 हजार रुपये नकद, तीन अवैध चाकू, एक मोटरसाइकिल और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। सिकंदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अधिकरियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके द्वारा की गई अन्य चोरियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़े:कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के साथ ठगी.. आरोपी हजारों रुपये के गहने लेकर हुआ फरार

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में दलित युवक पर जानलेवा हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़