बुलंदशहर: साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के जरिए बैंक खाते खोलकर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार, पुत्र अशोक कुमार, निवासी गढीनंदू, थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो अलग-अलग पतों वाले आधार कार्ड, एक वोटर आईडी, एक पासबुक और चेकबुक बरामद की है।
पीड़ित की शिकायत पर शुरू हुई जांच
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि शेरपुर गांव, थाना ककोड़ निवासी दीपचंद, पुत्र विजयपाल सिंह ने 5 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। दीपचंद ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके एसबीआई बैंक खाते को थर्ड पार्टी के रूप में जोड़कर 28 जनवरी 2024 को 2 लाख 95 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिए उज्जीव स्मॉल फाइनेंस बैंक में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग की कोई सुविधा नहीं ली थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
फर्जी दस्तावेजों से खोले 9 बैंक खाते
जांच के दौरान पुलिस ने संजीव कुमार को पूछताछ के लिए साइबर क्राइम थाने बुलाया। पूछताछ में संजीव ने सनसनीखेज खुलासा किया। उसने बताया कि वह सितंबर 2024 में फरीदाबाद की डिस्पो सेफ हेल्थ एंड लाइफ केयर लिमिटेड कंपनी में काम करता था। वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपने आधार कार्ड का पता बदलवाकर फाल्तूनगंज कालीबाड़ी, श्यामतगंज, बरेली (उत्तर प्रदेश) कर लिया। इस फर्जी पते के आधार पर उसने अलग-अलग बैंकों में 9 खाते खुलवाए। इन खातों में फर्जी पते वाली आईडी और अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया।
संजीव ने इन खातों के डेबिट कार्ड, सिम कार्ड और पासबुक अपने साथियों को सौंप दिए, जिसके बदले उसे मोटी रकम मिली। इसके अलावा, उसने लालच में आकर अपने आधार कार्ड का पता रसूलपुर, पलवल (हरियाणा) भी बदलवाया। जांच में यह भी सामने आया कि दीपचंद के 2 लाख 95 हजार रुपये संजीव के फर्जी खाते में ट्रांसफर हुए थे।पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े: सिकंदराबाद में संपत्ति का विवाद का झगड़ा, पुलिस पर हमला, 8 गिरफ्तार