चिराग त्यागी
स्याना: क्षेत्र के ग्राम बिगराऊ में ढाई वर्षीय मासूम याशिका मोबाइल फोन पर खेलते-खेलते अपनी डेढ़ माह की छोटी बहन भूरी के ऊपर बैठ गई, जिसके चलते नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो देखें
जानकारी के अनुसार, ग्राम बिगराऊ निवासी राधा अपनी दोनों बेटियों, ढाई वर्षीय याशिका और डेढ़ माह की भूरी को कमरे में छोड़कर घर के कार्य में व्यस्त थी। याशिका मोबाइल फोन पर खेल रही थी, जबकि छोटी बहन भूरी पलंग पर लेटी हुई थी। खेल के दौरान याशिका अनजाने में अपनी छोटी बहन के ऊपर बैठ गई। कुछ देर बाद याशिका के रोने की आवाज सुनकर राधा कमरे में पहुंची तो देखा कि भूरी बेहोश पड़ी है। आनन-फानन में स्वजन नवजात को लेकर स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भूरी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक भूरी के पिता जोनी गुजरात के वड़ोदरा में नौकरी करते हैं, जबकि राधा अपनी दोनों बेटियों के साथ गांव में रहती थी। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच्ची के शव को घर ले जाकर गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।