Khabar Bulandshahr

स्याना: महिला पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

स्याना: बुलंदशहर में महिला पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर एक ऑपरेशन में 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह बदमाश स्याना कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था। शनिवार सुबह मिशन शक्ति फेस-5 अभियान के तहत बुलंदशहर हाईवे पर पशु पेठ के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई हुई।

पुलिस अधिकारी की बाइट, वीडियो देखें

पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान बुलंदशहर की ओर से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार ने भागने की कोशिश की और राजवाहे की पटरी पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस को घिरता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाश की पहचान गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र, उस्मान कॉलोनी/कल्लू गढ़ी निवासी उमर मोहम्मद, पुत्र शाहिद के रूप में हुई। उमर एक शातिर लुटेरा है, जिसके खिलाफ स्याना कोतवाली सहित अन्य थानों में लूट और अपराधिक घटनाओं के सात मुकदमे दर्ज हैं। सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि उमर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला पुलिस की साहसिक भूमिका
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उप निरीक्षक अंजली सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवानी शर्मा, महिला हेड कांस्टेबल मंजू रानी और नीलम सहित अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने इस चेकिंग अभियान को अंजाम दिया।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: बिजली चोरी पर ऊर्जा निगम की सख्त कार्रवाई, 34 घरों में 76 किलोवाट चोरी पकड़ी, 33.87 लाख का जुर्माना

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: बंद राइस मिल में छिपा था 20 लाख रुपये का पटाखों का जखीरा, पुलिस-प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़