Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: स्याना हाईवे पर बस खाई में गिरी, 40 यात्रियों की जान पर बनी; बाइक से बचने की कोशिश में चालक का बैलेंस बिगड़ा, सभी यात्री सुरक्षित

बुलंदशहर: जिले के स्याना नगर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बुलंदशहर हाईवे पर चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास एक निजी बस खाई में जा गिरी। बस में सवार करीब 40 यात्रियों की जान पर बन गई, लेकिन सौभाग्य से किसी को खरोंच तक नहीं आई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे का विवरण: बाइक सामने आने से बिगड़ा संतुलन

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर से स्याना की ओर जा रही प्राइवेट बस में सवारियां भरकर चालक तेज गति से बस चला रहा था। चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास अचानक सामने से एक बाइक आ गई। चालक ने बाइक को बचाने के प्रयास में स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे बनी गहरी खाई में पलटते हुए जा गिरी। हादसे की तीव्रता ऐसी थी कि बस के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन यात्रियों ने किसी तरह चोट बचाई। एक यात्री ने बताया, “हम बस के अंदर थे, अचानक झटका लगा और सब कुछ घूमने लगा। डर के मारे चीखें निकल गईं, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ— ये चमत्कार ही है।”

ये भी पढ़े:सरकारी राशन योजना पर डाका: 55 हजार अपात्र खाते रहे राशन की ‘रेवड़ी’ … अफसरों की जांच में खुली पोल

ये भी पढ़े:स्याना: पारिवारिक कलह से तंग आकर टाइल्स मिस्त्री ने ब्लेड से काटा गला, दो मासूम बच्चों के पिता ने दी जान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़