Khabar Bulandshahr

एसएसपी की 21 किलोमीटर की कदम ताल, घूम घूमकर जाना कावड़ियों का हाल

बुलंदशहर:कावड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद एसएसपी अपने हाथों में लिए हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने स्वयं कावड़ मार्ग का जायजा लेते हुए 21 किलोमीटर पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कावड़ियों को अगले कैंप की जानकारी दी और उनकी सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का आकलन किया।

चौकस सुरक्षा व्यवस्था, 4000 से अधिक सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी
कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कावड़ मार्गों पर 200 पुलिस मोबाइल वैन तैनात की गई हैं, जबकि पूरे रूट पर 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। गंगा घाटों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ये खबर भी पढ़कर देखें: पहले प्रेम विवाह किया.. समाज नहीं माना तो भोले बाबा की शरण में गया जोड़ा, समाज को मनाने के लिए उठा ली कावड़, करेंगे 650 किलोमीटर की पदयात्रा

स्वास्थ्य और सुविधा का भी पूरा ध्यान
प्रशासन ने कावड़ियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कावड़ मार्गों पर मेडिकल कैंप स्थापित किए हैं, जहां श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। सभी रास्तों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। होमगार्ड, स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवान मार्ग पर तैनात हैं, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

यातायात व्यवस्था को बनाया सुगम
यातायात को सुगम रखने के लिए प्रशासन ने कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है और कुछ सड़कों को वन-वे कर दिया गया है। इससे कावड़ियों और अन्य यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य कावड़ियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

ये खबर भी पढ़े:नगर पालिका बोर्ड बैठक में हंगामा, पुलिस पहरे में पास हुए 8 करोड़ के विकास प्रस्ताव, सभासद ने कहा- पिटवाने के लिए गुंडे बुलाये, चेयरमैन ने कहा- पिटवाना होता तो बचते नहीं

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़