बुलंदशहर: कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण और सफल समापन के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना कोतवाली नगर परिसर में एक भव्य “बड़ा खाना” (भोज) का आयोजन किया। इस खास अवसर पर समस्त पुलिस परिवार ने एक साथ भोजन का आनंद लिया और आपसी भाईचारे को मजबूत किया।

परंपरा के अनुरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं भोजन परोसकर सेवा भाव का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सामूहिक भोज में हिस्सा लेकर पुलिसकर्मियों के मनोबल को और बढ़ाया।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही जिले की कानून व्यवस्था मजबूत की जा सकती है। प्रत्येक पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करे तो अपराध और अपराधी जिले में दम तोड़ देंगे। इस तरह के भोज के आयोजन से एक दूसरे सभी पुलिस कर्मियों को बेहतर जानने का मौका मिला। उन्होंने कांवड़ के सफल आयोजन के लिए सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों की सराहना की।
ये खबर भी पढ़े: औरंगाबाद के पाली बेगपुर में देवी मंदिर से लौट रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, हमलावर फरार