बुलंदशहर: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 साल की मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में किराए पर रहने वाले दो युवकों ने बच्ची को बहला-फुसलाकर या उठाकर ले गए, उसके साथ दरिंदगी की और पकड़े जाने के डर से हत्या कर शव को घर के पीछे खेत में फेंक दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
पुलिस की गिरफ्त में दूसरा आरोपी,वीडियो देखें
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट, वीडियो देखें
घटना सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में स्थित एक गांव की है। बच्ची शाम को खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद उसका शव घर के पीछे बरामद हुआ। बच्ची के पिता ने तुरंत सिकंदराबाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने उसी इमारत में किराए पर रहने वाले दो युवकों पर शक जताया। पिता ने स्पष्ट रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। महज 3-4 घंटे की ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस को आरोपियों का पता चल गया। सूचना मिली कि दोनों आरोपी कांवरा रोड पर हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
घायल आरोपियों की पहचान बलरामपुर निवासी राजू (पुत्र राधे श्याम) और लखीमपुर खीरी निवासी वीरू कश्यप (पुत्र रमेश कश्यप) के रूप में हुई है। दोनों उसी इमारत में किराए पर रहते थे, जहां पीड़िता का परिवार रहता है। पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा व खाली कारतूस बरामद किए हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे दुष्कर्म की पुष्टि होने की उम्मीद है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी देहात ने कहा, “हमारी टीम ने बेहद कम समय में आरोपियों को पकड़ लिया। मासूम को न्याय दिलाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”