बुलंदशहर: सिकंदराबाद में महकमों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोहल्ला छासियावाड़ा में बाबा मोबाइल प्वाइंट के पास एक खुले नाले में एम्बुलेंस फंस गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एम्बुलेंस गहरे खुले नाले में फंस गई है और स्थानीय लोग तथा राहगीर जेसीबी मशीन की मदद से इसे बाहर निकालने की कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। लोग रस्सियां बांधकर और जेसीबी से खींचकर एम्बुलेंस को निकालने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
नाले में फंसी एम्बुलेंस का पहला वीडियो
नाले में फंसी एम्बुलेंस का दूसरा वीडियो
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जनमानस को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन यह घटना नगर पालिका की अनदेखी को उजागर करती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई और कवरिंग का कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है, जिस वजह से रात के समय या कम रोशनी में वाहन चालकों को खतरा बना रहता है। ऐसे खुले नाले शहर में दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में दर्दनाक रेल हादसा: महिला की मौत, 10 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर, एक सिपाही घायल