Khabar Bulandshahr

जर्जर सड़क से तंग आकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा: चांदौक गांव में प्रदर्शन, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं… विधायक ने दिया निर्माण का आश्वासन

बुलंदशहर/शिकारपुर/जहांगीराबाद: जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव चांदौक के ग्रामीणों का सब्र आखिरकार टूट गया। शिकारपुर-जहांगीराबाद मार्ग की वर्षों से जर्जर हालत से परेशान होकर रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों ने किसानों की फसल ढोने, छात्रों की स्कूल जाने, व्यापारियों की आवाजाही और आम वाहन चालकों की यात्रा को बेहद जोखिम भरा बना रखा है। पैदल चलने वाले तो जैसे-तैसे जान बचाकर निकलते हैं। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार का ‘गड्डा मुक्त सड़क’ अभियान यहां पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। बार-बार शिकायतों और आश्वासनों के बावजूद सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ। प्रदर्शन में रिटायर्ड फौजी चन्द्रभान, सोनू शिशौदिया, विपिन फौजी, भानुप्रताप, रोबिन ठाकुर, अमित शर्मा और संजय सैनी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में मांग की कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

शिकारपुर विधानसभा के विधायक अनिल शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनके प्रस्ताव पर शासन ने 04 अक्टूबर 2025 को करीब 13.38 करोड़ रुपये की लागत से शिकारपुर-जहांगीराबाद मार्ग (किलोमीटर 2.100 से 15.550 तक) के सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है।विधायक ने आगे कहा कि लोक निर्माण विभाग (खुर्जा) ने उसी तारीख को निविदा भी आमंत्रित कर दी है।

गुणवत्ता, तकनीकी मानकों और अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए निविदा स्वीकृति की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा और यह सड़क शिकारपुर विधानसभा की जनता को समर्पित की जाएगी।विधायक अनिल शर्मा ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं और उनकी सरकार इस दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में घने कोहरे की चादर, दृश्यता 10 मीटर से भी कम… पुलिस की अपील, कोहरा अधिक है धीमी गति से चलें… फॉग लाइट ऑन रखें

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: उधार के 20 लाख रुपये मांगने गए युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़