बुलंदशहर/शिकारपुर: जिले की शिकारपुर तहसील परिसर में कड़ाके की सर्दी से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा और एसडीएम अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में करीब 150 कंबलों का वितरण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
विधायक अनिल कुमार शर्मा की बाइट, वीडियो देखें
एसडीएम अरुण कुमार वर्मा की बाइट, वीडियो देखें
कंबल वितरण के लिए सुबह से ही तहसील परिसर में महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। ठंड से बचने के इंतजार में खड़े लोगों के चेहरों पर जैसे ही कंबल हाथ में आए, खुशी की लहर दौड़ गई। कई लाभार्थियों ने विधायक और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।हालांकि, कुछ महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि कंबलों के साथ-साथ जर्सी (स्वेटर) का वितरण भी होना चाहिए, ताकि ऊपरी शरीर को भी ठंड से पूरा बचाव मिल सके।
गरीब महिलाओं ने मुख्यमंत्री से अपील की कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में जर्सी जैसी अतिरिक्त गर्म कपड़ों को भी शामिल किया जाए। विधायक अनिल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में असहाय लोगों की मदद करना हमारा दायित्व है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे राहत कार्य आगे भी जारी रहेंगे।