बुलंदशहर बिजली कर्मियों की हड़ताल और लगातार बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इस गंभीर मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय में धरना देकर अधिकारियों की लापरवाही पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ कहा कि जेई की हाजिरी माफी नहीं होनी चाहिए। हाजिरी माफी हुई तो एक लाख किसान हाईडिल कॉलोनी में एकजुट होगा।
विधायक का सख्त रुख, अधिकारियों को चेतावनी
अनिल शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और साफ चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति में तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जूनियर इंजीनियर (JE) की हाजिरी माफी का मुद्दा भी उठाया। विधायक ने कहा, “जनता को बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
धरना देते शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, वीडियो
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली संकट
ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद चिंताजनक हैं, जहां बिजली मात्र 7 से 8 घंटे ही उपलब्ध हो पा रही है। शहरी क्षेत्रों में भी स्थिति बेहतर नहीं है, वहां 15 से 17 घंटे की ही बिजली आपूर्ति हो रही है। विधायक ने बिजली विभाग के जेई पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया, जिसके चलते किसानों और आम जनता का शोषण हो रहा है।
राष्ट्रीय किसान कामगार मंच को समर्थन
अनिल शर्मा ने राष्ट्रीय किसान कामगार मंच के धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया और अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी कि या तो व्यवस्था में सुधार हो, वरना आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता की मूलभूत जरूरतों से कोई समझौता नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़े:व्यापारी नेता नीरज पहाड़ी का निधन, नगर में शोक की लहर