Khabar Bulandshahr

एक्सक्लूसिव: पिपैरा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, चाकू से गले पर कई वारकर की संजय की हत्या, शव छिपाने के लिए बिजली कटवाने की चली चाल…पुलिस का दावा- जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी

भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के पिपैरा गांव में हुए संजय उर्फ बिल्लू हत्याकांड ने इलाके में सनसनी मचा दी है। 32 वर्षीय संजय की हत्या चाकू से गला रेतकर की गई और उसकी लाश को एक बंद मकान में जमीन के अंदर दफना दिया गया। पुलिस की तफ्तीश में इस जघन्य अपराध की परतें खुल रही हैं, और कोतवाल ने दावा किया है कि हत्यारोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इसे जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी के गुडवर्क के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहला हुआ खालौर हत्याकांड भी कोतवाली प्रभारी ने एक सप्ताह से कम समय में सुलझा लिया था।

पिपैरा के संजय हत्याकांड की पहली खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद के पिपैरा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, जुआ खेलने का था आदी.. गांववासियों का कहना- जुआ खेलने के दौरान हुई वारदात, एसपी देहात जांच के लिए मौके पर पहुंचे

हत्या की सनसनीखेज कहानी
17 जुलाई को संजय उर्फ बिल्लू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि उसकी हत्या चाकू से गले पर कई वार कर की गई। शव को गांव के बाहर अमित वाल्मीकि के बंद पड़े मकान में जमीन के अंदर दफनाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं, और पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

लाश ठिकाने लगाने की नाकाम साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्यारों ने शव को छिपाने के लिए बिजली कटवाने की कोशिश की थी। उन्होंने संजय के मोबाइल से एक लाइनमैन को फोन कर आधा घंटे के लिए बिजली काटने को कहा, लेकिन लाइनमैन ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद हत्यारों ने लाश को घटनास्थल पर ही जमीन में दफना दिया। यह सब जानकारी पुलिस की तफ्तीश में सामने आई हैं।

पिपैरा हत्याकांड की दूसरी खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड: गांव वासियों का कहना- जिस मकान में शव मिला.. उसका मकान मालिक दो दिन तक गांव में घूमता रहा.. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित, फावड़े बरामद होने की भी चर्चा

शराब पार्टी बनी कत्ल की वजह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या की जड़ एक शराब पार्टी बाजी थी। अमित वाल्मीकि के घर में आयोजित इस पार्टी के लिए उसने नोएडा में किराया जुटाने के लिए अपना मोबाइल, पलंग और घर की ईंटें तक बेच दी थीं। इस रकम से शराब की व्यवस्था की गई। पार्टी के दौरान शराब बाजी हुई। इसमें संजय से किसी बात पर बहस हुई। इससे नाराज एक आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर संजय के गले पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

पार्टी में शामिल लोग कौन?
हत्याकांड की एक बड़ी गुत्थी अभी बाकी है कि शराब पार्टी में और कौन-कौन शामिल था। घटनास्थल पर दो से ज्यादा शराब के गिलास मिले हैं, जिससे पुलिस को संदेह है कि हत्या में कई लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

चाचा के शक ने खोला राज
संजय के गायब होने के बाद उसके चाचा को शक हुआ, क्योंकि उन्होंने 17 जुलाई की शाम संजय को अमित और अन्य युवकों के साथ मकान की ओर जाते देखा था। पहली बार मकान की जांच करने पर उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन दूसरी बार जब वे गए, तो कमरे से आने वाली दुर्गंध ने उनके शक को यकीन में बदल दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव बरामद किया गया।

कोतवाली प्रभारी का बयान
कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में चाकू से वार कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। उसके बाद शव को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पिपैरा हत्याकांड से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर यहां पढ़े:एक्सक्लूसिव: जहांगीराबाद पिपैरा हत्याकांड फॉलोअप: मृतक की छाती में छेद मिला, जीभ और आंख बाहर निकली.. हथियार से वार या गला दबाकर हत्या करने के एंगल की जांच में भी जुटी पुलिस.. शव को गलाने के लिए गड्ढे में डाला था नमक

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: लिपिक अमित सागर 40 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़