बुलंदशहर: जिले में आ रही ड्रोन उड़ने से रेकी करने की आ रही खबरों को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने कोरी अफवाह करार दिया है। अब इस मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितनी भी ड्रोन उड़ने की खबरें आ रही हैं। वह या तो खिलौना ड्रोन हैं या फिर एयरप्लेन, हेलीकॉप्टर की लाइटें हैं।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद का बयान सुनिए
एसपी सिटी ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में रात के समय ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें एक खिलौना ड्रोन जमीन पर पड़ा मिला।
कोतवाली देहात में मिला ड्रोन, वीडियो
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि यह खिलौना ड्रोन बच्चों के खेलने के लिए उपयोग किया जाता है और इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। न इसमें कैमरा होता है और न ऐसी कोई डिवाइस। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण रात में हवाई जहाजों की हल्की रोशनी को भी लोग ड्रोन समझ ले रहे हैं। इसके अलावा, कुछ शरारती तत्व लोगों के भय का फायदा उठाकर खिलौना ड्रोन उड़ाकर अफवाहें फैला रहे हैं। एसपी सिटी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
ड्रोन दिखाते एसपी सिटी, वीडियो
एसपी सिटी ने चेतावनी दी कि अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पूर्व में शासन द्वारा कुछ ड्रोनों से किए गए सर्वेक्षण के बाद भी ड्रोन देखे जाने के दावे तेजी से सामने आए थे, जिससे लोगों में भय का माहौल बना था।
ये खबर भी पढ़े: पुलिस फोटोग्राफी में सब इंस्पेक्टर शारिक बेग ने लहराया परचम, SSP ने किया सम्मान
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, पथराव और मारपीट में कई घायल