बुलंदशहर:गांव धतूरी मुकीमपुर के रविंद्र कुमार ने अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। महाराष्ट्र में फायरमैन के रूप में तैनात रविंद्र ने चंद मिनटों में 2000 सीढ़ियां चढ़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इतना ही नहीं, उन्होंने 400 मीटर दौड़ में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया।
खिलाड़ी को सुनिए, वीडियो
पुलिस के बैनर तले अमेरिका में दिखाया दम
भारतीय पुलिस सेवा के प्रतिनिधि के रूप में रविंद्र अमेरिका में आयोजित इन खेलों में हिस्सा लेने गए थे। उनकी मेहनत और लगन ने न केवल बुलंदशहर, बल्कि पूरे देश को गर्व का मौका दिया। सीढ़ी चढ़ाई प्रतियोगिता में उनकी रफ्तार और सहनशक्ति ने सभी को हैरान कर दिया, वहीं 400 मीटर दौड़ में उनकी तेजी ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
गांव में खुशी का माहौल
गांव में जोरदार स्वागत
शनिवार को जब रविंद्र अपने गांव धतूरी मुकीमपुर लौटे, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ रविंद्र का अभिनंदन हुआ। गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उनके लाल ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराया।
रविंद्र की कहानी
महाराष्ट्र में फायरमैन के रूप में अपनी ड्यूटी निभाने वाले रविंद्र ने साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून के दम पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। दो मेडल जीतकर उन्होंने न केवल अपने गांव और जिले, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।
ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर श्मशान कांड: BJP नेता राहुल बाल्मीकि को पार्टी से निकाला, पहले दिल्ली भागा, अब मुंबई फरार होने की चर्चा