Khabar Bulandshahr

शिव धनुष हुआ भंग, राम संग ब्याही जाएंगी जानकी…नगर में होगा भव्य रामबारात का आयोजन

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार को सीता स्वयंवर रचा गया। स्वयंवर में सभी महाबली राजाओं द्वारा असफल प्रयास किये जाने के बाद गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़ दिया। शिव धनुष भंग होने के बाद चारों दिशाओं से देवताओं ने पुष्पवर्षा की।

रामलीला में अतिथिगण, फ़ोटो

रामलीला के दृश्य, वीडियो देखें

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल ने बताया कि रविवार को रामबारात का भव्य मेला सौरभ विरदी के नेतृत्व में निकाला जाएगा। जिसमें मां काली की शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। रामबारात में मुख्यतिथि के रूप में नगर निगम गाजियाबाद के एई कुलदीप तोमर शामिल होंगे। शनिवार को मुख्यातिथि के रूप में अंशुल गर्ग व संदीप गोयल शामिल हुए जिनके साथ जहांगीराबाद पुलिस की ओर से ग्यारह मील चौकी इंचार्ज नितिन जावला, सब इंस्पेक्टर अंकित यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर श्रीराम आरती कर लीला का शुभारंभ कराया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन बंसल ने सभी अतिथियों का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवीन बंसल, मनोज गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुरजीत सैनी, सौरभ विरदी, रोहित अग्रवाल, गोपाल शास्त्री, महेश सैनी, नितिश अग्रवाल, प्रिंस जोशी, सचिन गोयल, मयंक गोयल आदि सहित कमेटी के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन: कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर मुठभेड़ में ढेर.. बुलंदशहर के लिए भी बना था अपराध का पर्याय

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई: नकली टाटा साल्ट का जखीरा पकड़ा, दो दुकानदारों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़