Khabar Bulandshahr

रामघाट क्षेत्र में तेंदुए दिखने का दावा, वायरल वीडियो से दहशत में लोग.. वन विभाग अलर्ट

बुलंदशहर: जिले के रामघाट थाना क्षेत्र में वायरल वीडियो के आधार पर एक तेंदुए के दिखने का दावा किया जा रहा है, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। दावा किया गया है कि गोकुलपुर खादर और टीले वाली माता मंदिर के बीच तेंदुआ सड़क किनारे टहलता नजर आया, और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल वायरल वीडियो के बुलंदशहर के क्षेत्र के होने की पुष्टि नहीं करता है।

इसी वायरल वीडियो के आधार पर तेंदुआ दिखने का किया जा रहा दावा

वीडियो में तेंदुआ सड़क के आसपास आराम से घूम रहा है। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, खासकर महिलाएं और बच्चे, जबकि किसान अपने खेतों में जाने से हिचकिचा रहे हैं। वन विभाग वीडियो की जानकारी मिलते ही अलर्ट हो गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

इससे पहले भी बुलंदशहर में कई जगह पर तेंदुआ देखे जाने के वीडियो वायरल हुए हैं। अधिकांश वीडियो फर्जी यानि दूसरे जिले या राज्य के निकले हैं। जिन वीडियो में सही में बुलंदशहर में ही तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आई है। वह विभाग ने पिंजड़ा लगाकर तेंदुआ पकड़ने के आवश्यक कदम भी उठाए हैं।

कहीं भी तेंदुआ दिखने की पुष्टि होने पर अधिकारियों की लोगों से अपील रहती है कि अकेले न घूमें, पशुओं को बांधकर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि शहरीकरण और जंगलों की कमी के कारण तेंदुए मानव आबादी में घुस आते हैं। फिलहाल, वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं, और जांच जारी है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: हलवाई ठेकेदार की हत्या का खुलासा, बुग्गी निकालने के दौरान बजरी हटाने को लेकर हुआ झगड़ा, ये अन्य वजह भी आई सामने… आरोपी सौरठ गिरफ्तार

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में दस साल से काम कर रहा था नौकर.. मालिक की दुकान से इतने लाख के आभूषण उड़ा डाले, पुलिस ने किया खुलासा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़