बुलंदशहर: नगर क्षेत्र का एक वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो शहर के डीएफओ (वन विभाग) कार्यालय के बाहर का बताया जा रहा है, जहां सड़क पर करीब 10 फीट लंबा एक विशाल अजगर घूमता नजर आया। इस घटना ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी चौंका दिया है।
वीडियो देखिए
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर सड़क पर रेंग रहा है। आसपास तेज रफ्तार से गुजरते वाहनों के बीच यह अजगर लंबे समय तक सड़क पर डटा रहा। लोग इस अनोखे नजारे को देखकर हैरान रह गए और कई ने इसे अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। राहत की बात यह रही कि अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया
सोशल मीडिया पर हलचल
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे हैरान करने वाला बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि वन्यजीवों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “शहर के बीच इतना बड़ा अजगर! यह चिंता की बात है।” वहीं, कुछ लोग इस घटना को रोमांचक मानकर वीडियो को जमकर शेयर कर बुलंदशहर: कचहरी रोड पर दिनदहाड़े महिला को रिक्शा में डालकर ले भागा पतिरहे हैं।
कब और कहां की है घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब पांच दिन पुराना है, लेकिन अब जाकर यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना बुलंदशहर के डीएफओ ऑफिस के बाहर की है, जो शहर का एक व्यस्त इलाका है। इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर इतना बड़ा अजगर शहर के बीच तक कैसे पहुंच गया
ये भी पढ़े: अहमदगढ़ में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी, मामले में जांच शुरू
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: कचहरी रोड पर दिनदहाड़े महिला को रिक्शा में डालकर ले भागा पति