बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में 12 फीट लंबा विशाल अजगर घुस आया। अजगर को देखकर घरवाले दहशत में आ गए और बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
घर में घुसे अजगर का वीडियो
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में बार-बार होती हैं, जिसके चलते लोग दहशत में रहते हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम में जंगली जीव अक्सर बस्तियों की ओर रुख करते हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की है।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में विद्युत कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन रोकने और कर्मियों के उत्पीड़न के खिलाफ खोला मोर्च
ये खबर भी पढ़े:अहार के पौटा बादशाहपुर में करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार