Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में 41 साल बाद पकड़ा गया फरार वारंटी पप्पू त्यागी, 1981 के हत्याकांड में था दोषी

बुलंदशहर: जिले में पुलिस ने 41 साल से फरार चल रहे वारंटी पप्पू त्यागी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू त्यागी 1981 में हुए एक हत्याकांड का मुख्य दोषी था, जिसमें उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोतवाली देहात के सुन्हेरा निवासी गणेश दत्त की हत्या कर दी थी। यह हत्या छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए विवाद के बाद की गई थी।

पप्पू त्यागी को सुनिए

दूसरा वीडियो

साल 1984 में बुलंदशहर की सेशन कोर्ट ने पप्पू त्यागी को गणेश दत्त की हत्या का दोषी करार दिया था। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू फरार हो गया। इसके बाद से वह पिछले 41 सालों तक पुलिस की पकड़ से दूर रहा और परिवार के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी जीता रहा।पप्पू त्यागी मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। उसके पिता बुलंदशहर के नहरवाई में जिलेदार के पद पर तैनात थे। पिता की पोस्टिंग के दौरान पप्पू ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गणेश दत्त की हत्या की थी। इस हत्याकांड ने उस समय इलाके में खासी सनसनी मचा दी थी।बुलंदशहर की कोतवाली देहात थाना पुलिस ने लंबे समय तक चली जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पप्पू त्यागी को नोएडा से गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है

ये खबर भी पढ़ेतमंचे के साथ वीडियो डाला.. आज बचना है मुश्किल है तेरा, पुलिस भी वीडियो देख लगभग यही कह रही है.. अब बचना है मुश्किल तेरा.. खुर्जा के दो वायरल वीडियो देख एक्शन मोड पर पुलिस.. जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में डी फार्मा छात्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़