Khabar Bulandshahr

मोबाइल छिनैती गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर: नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छिनैती के एक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अनवर, उबैद और समीर के रूप में हुई है। यह गिरोह जनपद में लंबे समय से राहगीरों को निशाना बनाकर मोबाइल छिनैती की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें

पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न लोगों से छीने गए कई मोबाइल फोन, तीन चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद किए हैं। यह गिरोह मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देता था और तेजी से मौके से फरार हो जाता था। पुलिस की

एएसपी ऋजुल की बाइट, वीडियो देखें

सक्रियता से मिली सफलता
बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर इन शातिरों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्य सुनियोजित तरीके से भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीरों को निशाना बनाते थे।

ये भी पढ़े:खुर्जा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश लंगड़ा, दूसरा फरार

ये भी पढ़े:हज यात्रा 2026 के लिए 386 हज यात्रियों का चयन, 20 अगस्त तक जमा करें पहली किश्त

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़