Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुलंदशहर में सेवा पखवाड़े की धूम.. प्रभारी मंत्री बोले- खुले में घूम रहे तेंदुओं को पकड़ने की भी पूरी तैयारी

बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत उत्साह के साथ की। दिनभर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों ने सेवा और जनकल्याण का संदेश दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जंगलों में घूम रहे तेंदुओं को संरक्षित करने का आश्वासन भी दिया।

रक्तदान करवाते हुए प्रतिनिधि, वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री की बाइट, वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री की दूसरी बाइट, देखें वीडियो

स्वच्छता अभियान से हुई शुरुआत
दिन की शुरुआत स्वच्छता अभियान के साथ हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश के जलवायु एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला अध्यक्ष विकास चौहान और विधायक लक्ष्मी राज सिंह भी मौजूद रहे। शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान कर सेवा भाव का परिचय दिया।

तेंदुओं के संरक्षण का वादा
हाल के दिनों में जनपद में तेंदुओं के वीडियो सामने आने पर प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा, “जंगलों में घूम रहे तेंदुओं को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।” उन्होंने वन्यजीव संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री के कृतित्व पर प्रदर्शनी

दिन के कार्यक्रमों का समापन राजे बाबू पार्क में आयोजित एक विशेष प्रदर्शनी के साथ हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, नीतियों और उपलब्धियों को चित्रों और पुस्तकों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ने किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकास के कई कदम आगे बढ़ाया है। ऐसी प्रदर्शनियों से उनकी जीवनी और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलती है।”

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में शांति समिति की बैठक: एसडीएम ने कहा- मेला आयोजन में सभी करें सहयोग, नगर में बनी रहे शांति, वरना…

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: जिला मलेरिया कार्यालय में रिश्वतखोरी का कथित वीडियो वायरल, सीएमओ ने कुछ और कहानी बताई- हंसी खेल में हो रही रिश्वतखोरी.. विभाग को बदनाम किया तो गिरेगी गाज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़