बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन और आजाद पब्लिक स्कूल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल शिवपुरी में सैकड़ों विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री किट वितरित की गई। इस सेवा दिवस कार्यक्रम में स्कूल परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, कम्प्यूटर लैब स्थापित की गई और वाईफाई कनेक्शन प्रदान किया गया।


कार्यक्रम के संयोजक और राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने मुख्य अतिथि आजाद पब्लिक स्कूल एनसीआर ब्रांच की प्रिंसिपल शिल्पी सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नदीम अख्तर, आजाद इंफ्रापावर से सोहराब आजाद, सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी के वरिष्ठ संरक्षक भरत सिंह तथा हैंडपंप व्यापार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल का तिलक लगाकर, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर उद्घाटन किया।
अतिथियों ने स्कूल के 200 बच्चों को किटें वितरित कीं, जिसमें 6 कॉपियां, 1 ड्राइंग बुक, 1 पेंसिल बॉक्स, 1 लंच बॉक्स, पेंसिल पैकेट, रबड़ पैकेट, शार्पनर पैकेट, स्केच पेन पैकेट और स्केल आदि शामिल थे। प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शिल्पी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की तरह हमें भी देश के सम्मान और विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र चेतना मिशन के सचिव मयूर अग्रवाल ने किया, जिन्होंने बच्चों को मोदी जी के जीवन संघर्ष, परिश्रम और योगदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी की प्रधानाचार्या अनीता सिंह ने आजाद पब्लिक स्कूल और राष्ट्र चेतना मिशन टीम का आभार व्यक्त किया। व्यवस्थाओं में हेमंत सिंह, शुभम चौधरी, आचार्य कृष्ण मिश्रा, उमेश कुमार चौधरी, डॉ एसएन दुबे, देवेश शर्मा, पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, एकांश कुमार, रजत भारद्वाज, हिमांशु वाल्मीकि, रामअवतार लोधी तथा मुकुल कुमार ने सहयोग किया।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में शेयर बाजार के नाम पर पूर्व वायु सेवा जवान से 39.50 लाख की ठगी… पुलिस जांच में जुटी