Khabar Bulandshahr

घर से कहकर गए, जल्द ही काम निपटाकर आता हूँ.. रोडवेज बस से हुए हादसे ने बुलंदशहर में छीन ली परिवार की खुशियां

बुलंदशहर: देहात कोतवाली क्षेत्र में भूड़ चौराहे के पास हुए हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बाइक सवार 40 वर्षीय मजदूर अशोक कुमार को अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या हुआ हादसा?
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला इब्राहिमपुर निवासी अशोक कुमार अपने पिता और भाई के साथ खुर्जा में एक पॉटरी में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह अशोक अपनी बाइक से बुलंदशहर के एआरटीओ कार्यालय जाने के लिए निकले थे। उन्होंने घरवालों से कहा था कि वह जल्द ही काम निपटाकर लौट आएंगे। लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूड़ चौराहे के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित रोडवेज बस ने अशोक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने अशोक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही अशोक की पत्नी, पिता, भाई और अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के लिए यह नुकसान असहनीय है। बताया गया है कि अशोक ही घर के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। शनिवार शाम तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी।

पुलिस की कार्रवाई
एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने रोडवेज बस और चालक की जानकारी जुटाने के लिए भी जांच तेज कर दी है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में छोले कुलचे वाले ने मांग लिए 30 रुपये, कर दी पीट पीट कर हत्या.. पड़ोसी और उसके बेटों पर लाठी-डंडों से हमले का आरोप

ये भी पढ़े:ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में लहराए फिलिस्तीन के झंडे, मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़