बुलंदशहर: पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में स्थित प्राचीन चावड़ मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर से पीतल के घंटे चुरा लिए। इनकी संख्या 55 बताई जा रही है और कीमत भी लाखों रुपये की बताई जा रही है। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घंटों की जगह खाली हुक देखकर उनके होश उड़ गए। देखते-देखते खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। गुस्साए ग्रामीण मंदिर के बाहर जमा हो गए।
ग्रामीण का बयान, वीडियो देखें
पुजारी की बाइट, वीडियो देखें
जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो देखें
चोरों ने बेहद साफगोई से वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी ने रात करीब 12 बजे तक जगने का दावा किया है। उसी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया। मंदिर में रखी भगवान की भारी पीतल मूर्ति को उन्होंने छुआ तक नहीं। लेकिन 55 घंटे खोलकर वे चुपचाप ले भागे। सूचना मिलते ही पहासू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिसर की तलाशी ली, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। थाना पुलिस ने भरोसा दिलाया कि चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में राजकीय पशु चिकित्सालय में भयंकर आग: खुले स्टॉक में रखी सीरिंज व अन्य सामान जलकर राख