पहासू: दिल्ली में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत नीरज शर्मा (50) की बुधवार को बारिश के दौरान पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब नीरज अपनी मां और मौसी को छतारी के सरभन्ना गांव में अपनी ननिहाल छोड़ने जा रहे थे।

पहासू के बनैल गांव निवासी नीरज के बेटे मणिकांत ने बताया कि उनके पिता अवकाश पर थे और अपनी मां ज्ञानवती और मौसी के साथ ननिहाल जा रहे थे। नीरज ने अपनी मां और मौसी को पहासू से बस में बिठाया और उन्हें सरभन्ना गांव के मोड़ पर उतरने को कहा। इसके बाद वह खुद गांव के लिए रवाना हो गए।मणिकांत के अनुसार, नीरज अपनी मां के पहुंचने से पहले ही सरभन्ना गांव के मोड़ पर पहुंच गए। तेज बारिश के कारण वह चामुंडा मंदिर के बाहर एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े होकर इंतजार करने लगे। इसी दौरान अचानक नीम का पेड़ उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीरज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े:सीएमओ के आदेश पर अनूपशहर में बड़ी कार्रवाई, तीन अस्पताल सील