बुलंदशहर: जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। आगामी 1 अक्टूबर से धान, मक्का और बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए जिले में कुल 26 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें धान के लिए 14, बाजरा के लिए 6 और मक्का के लिए 6 केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर किसानों की उपज सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएगी।
पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था
खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ी गई हैं। केवल उन किसानों की उपज खरीदी जाएगी, जिन्होंने खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया है। राजेश कुमार ने बताया कि खरीद के बाद किसानों को 72 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाएगा।तय हुए MSP के दामसरकार ने इस बार मोटे अनाज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य भी निर्धारित कर दिए हैं।
खरीद केंद्रों पर निम्नलिखित दरों पर उपज खरीदी जाएगी:
बाजरा: 2,775 रुपये प्रति क्विंटल
धान (सामान्य श्रेणी): 2,369 रुपये प्रति क्विंटल
धान (ग्रेड-ए): 2,389 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का: 2,400 रुपये प्रति क्विंटल
किसानों के लिए जरूरी जानकारी
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करा लें, ताकि खरीद प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो। पंजीकृत किसानों को क्रय केंद्रों पर अपनी उपज लाने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
ये भी पढ़े: रिश्ते की हत्या: एप चलाने में कर्ज तले दबा तो भतीजे ने रकम चुराने के लिए कर दी चाचा की हत्या
ये भी पढ़े: मिशन शक्ति: पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर सुहेल उर्फ सोहिल घायल, अवैध असलहा और चोरी की बाइक बरामद