Khabar Bulandshahr

ऑपरेशन ग्राम चौपाल: आईपीएस ऋजुल ने संभाली कमान, कहा- मिलजुलकर रहे सभी लोग, बना रहे भाईचारा

साजिद सैफी
बुलंदशहर: गांव- गांव किसी तरह का धार्मिक सौहार्द न बिगड़े। इसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन ग्राम चौपाल की शुरुआत की है। कई गांवों की कमान आईपीएस ऋजुल ने सम्भाल कर रखी है। इसी के तहत गांव एदलपुर-धीमरी में अधिकारियों ने बैठक आयोजित की।

ग्रामीणों के साथ बैठक करते आईपीएस ऋजुल

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित बैठक में ग्रामीणों से मिलजुल कर रहने व अप्रिय स्थिति उतपन्न न होने देने की अपील की गई। आने वाले दिनों में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा का आयोजन होना है। इसी के दृष्टिगत सभी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक में विभिन्न धर्म और जाति के लोग उपस्थित रहे। सभी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े: वलीपुरा नहर पर हादसा, नहाते समय दो युवक डूबे, रेस्क्यू जारी

ये खबर भी पढ़े: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने तीन तहसीलों के लाभार्थियों को दिए पट्टे, कहा- एकजुट रहे निषाद समुदाय

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़