बुलंदशहर: प्रदेश सरकार के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत बुलंदशहर जनपद पुलिस ने उपलब्धि हासिल की है। 1 जुलाई से 7 अगस्त तक मात्र 38 दिनों में 167 मामलों में 245 दोषियों को सजा दिलाकर बुलंदशहर पुलिस और अभियोजन ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पहले नौवें स्थान पर रहे बुलंदशहर ने इस अभियान में शानदार प्रदर्शन कर सभी को हतप्रभ किया है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन कनविक्शन का लक्ष्य लंबित मामलों की त्वरित सुनवाई कर दोषियों को सजा दिलाना और अपराधियों में कानून का भय स्थापित करना है। बुलंदशहर की मॉनिटरिंग सेल ने प्रभावी पैरवी के जरिए जुलाई में 126 मामलों में 149 अभियुक्तों को और अगस्त में 7 तारीख तक 41 मामलों में 96 अभियुक्तों को सजा दिलाई। खास बात यह है कि एक ही दिन में 17 मामलों में 22 अभियुक्तों को सजा दिलाने का रिकॉर्ड भी बुलंदशहर के नाम रहा।
जुलाई व अगस्त में हुई सजा का विवरण:
आजीवन कारावास: 8 मामलों में 20 अभियुक्त
20 वर्ष से अधिक: 3 मामलों में 4 अभियुक्त
10 से 19 वर्ष: 13 मामलों में 17 अभियुक्त
10 वर्ष से कम: 143 मामलों में 204 अभियुक्त
सजा होने के बाद असर क्या होगा?
सजा होने के बाद असर भी बड़ा होगा। ऐसे मामलों में चुनाव न लड़ने, सरकारी नौकरी न मिलने, शस्त्र लाइसेंस, पासपोर्ट, और न ही ठेकेदारी लाइसेंस लेने की अनुमति भी नहीं मिल सकेगी।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल की कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। प्रभावी पैरवी के लिए दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। इस अभियान का बड़ा असर हुआ है। जिले में अपराध जीरो टॉलरेंस होगा।
ये भी पढ़े: खानपुर में सिपाही के घर चोरी: 15 लाख के आभूषण और 1 लाख नकदी ले उड़े