Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: एक साल की बच्ची ने गलती से पी लिया कोल्डड्रिंक की बोतल में रखा तेजाब, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

बुलंदशहर: शिकारपुर क्षेत्र के चैनपुरा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक साल की मासूम बच्ची कनक ने खेल-खेल में टॉयलेट में रखी कोल्डड्रिंक की बोतल में भरा तेजाब पी लिया। तेजाब पीते ही बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते उसे पहले जिला चिकित्सालय और फिर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, चैनपुरा निवासी रोहित की बेटी कनक सुबह खेलते समय घर के बाथरूम में चली गई। वहां कोल्डड्रिंक की बोतल में रखा तेजाब उसने गलती से पी लिया। तेजाब मुंह में जाते ही बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी। उसकी मां ने शोर मचाया और परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए।

सीएचसी के डॉ. केसी राय ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया।जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया। विशेषज्ञों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बच्ची की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: घोड़ों में ग्लेंडर फारसी बीमारी के संदिग्ध लक्षण, पशु पालन विभाग सतर्क.. पशुओं से मनुष्य में तेजी से फैलता है ये रोग

ये भी पढ़े:मिशन शक्ति 2025-26: छात्राओं ने संभाली एक दिन की प्रशासनिक जिम्मेदारी, कोई बनीं बीएसए, तो कोई तहसीलदार और बीईओ व अन्य पदों पर भी दिखाया दमखम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़