Khabar Bulandshahr

प्राइवेट कॉलेज में अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने उठाई आवाज

बुलंदशहर: वलीपुरा नहर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि प्रवेश के समय कॉलेज प्रबंधन ने बेहतरीन फैकल्टी, उत्तम व्यवस्थाओं और हॉस्टल में अच्छी सुविधाओं का वादा किया था, लेकिन अब वे धोखाधड़ी कर रहे हैं।


नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ के नेतृत्व में पीड़ित छात्रों ने एडीएम प्रशासन से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज की। छात्रों ने कॉलेज के डायरेक्टर और स्टाफ पर डराने-धमकाने के साथ-साथ अवैध वसूली का आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया कि कॉलेज प्रबंधन फेल करने और अनुपस्थिति के नाम पर प्रत्येक छात्र से तीन-तीन हजार रुपये की अवैध उगाही कर रहा है। विरोध करने पर छात्रों को फेल करने और परीक्षा में बैठने से रोकने की धमकी दी जा रही है।

ये खबर पढ़कर देखें:जहांगीराबाद शराब ठेका चोरी का एक सप्ताह बाद खुलासा, तीन आरोपी हिरासत में, 46 पेटी बरामद

NSUI शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ ने कॉलेज डायरेक्ट को “शिक्षा माफिया” करार देते हुए कहा कि वे छात्रों को डराकर और फेल करने की धमकी देकर अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो NSUI आंदोलन शुरू करेगी। एडीएम प्रशासन से मिलने वालों में सचिन वशिष्ठ के साथ विशाल यादव, शानू, विवेक, शिवम ठाकुर, मोनिस सैफी, अनूप जाटव, राघा, भूमि, हर्षिता शर्मा, नेहा सहित कई अन्य छात्र शामिल थे।

ये खबर भी पढ़े:मूसलाधार बारिश से प्राचीन मंदिर में भरा बारिश का गंदा पानी, नगरपालिका की लापरवाही से लोगों में आक्रोश

ये खबर भी पढ़े:महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी मामले में दोनों सिपाही निलंबित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़