बुलंदशहर: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नरसेना पुलिस और स्वाट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को केला मोड़ बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उनके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद की है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
इस घटना की मूल खबर यहां पढ़े: स्याना में लूट: हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलर से लूटे 25 लाख के गहने और नकदी
पुलिस अधिकारी की बाइट, वीडियो देखें
मुठभेड़ की घटना का विवरण
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसके आधार पर नरसैना पुलिस और स्वाट टीम ने केला मोड़ बैरियर पर चेकिंग शुरू की। तभी एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने बाइक तेजी से मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जलालपुर रास्ते पर घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश फैजान और राकेश उर्फ रिंकू घायल हो गए। दोनों को उनके तीसरे साथी वसीम सहित गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
फैजान, पुत्र शाहिद, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ (हाल पता: एनटीपीसी रोड, कस्बा व थाना जार्चा, जनपद गौतमबुद्धनगर) – घायल
राकेश उर्फ रिंकू उर्फ बाटा, पुत्र कलुआ गिरि, निवासी ग्राम बछेड़ा खुर्द, थाना पिलखुआ, जनपद हापुड़ – घायल
वसीम, पुत्र रहीश अहमद, निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़
बरामद सामान
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 4 किलो 550 ग्राम सफेद धातु(चांदी बताई जा रही) , 77 पीस पीली धातु(सोना बताया जा रहा) की नाक की लौंग, दो 315 बोर तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक अपाचे बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3S EX 3638) बरामद की है।
लूट की घटना?
गिरफ्तार बदमाशों ने 5 सितंबर 2025 को थाना नरसेना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने व्यापारी से पीली और सफेद धातु के आभूषणों से भरा बैग और 20,000 रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना नरसैना में मुकदमा संख्या 241/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश में थी।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास
राकेश उर्फ रिंकू उर्फ बाटा: यह शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हापुड़ और गौतमबुद्धनगर में हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने जैसे 8 गंभीर मामले दर्ज हैं।
फैजान: इसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और लूट के दो मामले दर्ज हैं।
वसीम: इसकी संलिप्तता वर्तमान लूट के मामले में सामने आई है।
पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना नरसैना में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। अभियुक्तों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस ऑपरेशन में थाना नरसैना के प्रभारी रितेश कुमार सिंह और स्वाट टीम के प्रभारी मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: जेवर रोड पर कार और ऑटो लोडर की टक्कर, 8 लोग घायल, परिवार अंतिम संस्कार के लिए जा रहा था
ये भी पढ़े:शिकारपुर: नाले में मिला साधु का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज